बाबुल सुप्रियो ने साधा ममता पर निशाना
केंद्रीय मंत्री एवं आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की धमकियों को लेकर उन पर बुधवार को निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल सुप्रीमो

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एवं आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की धमकियों को लेकर उन पर बुधवार को निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल सुप्रीमो के सत्ता से हटने के दिन तेजी से नजदीक आ रहे हैं।
श्री सुप्रियो ने ट्वीट किया, “ममता बनर्जी का भाषण टेलीविजन पर सुन रहा हूं और वह भाजपा को जो धमकियां दे रही हैं, वह भी सुन रहा हूं। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि उनकी समय सीमा समाप्त हो रही है और इंशाअल्लाह बंगाल के लाेग उनके तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ कर बंगाल की खाड़ी में फेंक देंगे। जय श्री राम।”
सुश्री बनर्जी ने बुधवार को एक ईद मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा , “जो हमसे टकरायेगा, वो चूर-चूर हो जायेगा।”
उन्होंने भाजपा की सफलता की तुलना सूर्योदय से करते हुए कहा कि जब सूर्य उदित होता है तो इसकी किरणें काफी तेज होती है, लेकिन धीरे-धीरे यह फैल जाती हैं और सब सामान्य हो जाता है। भाजपा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी कर जिस तरह जीत हासिल की है, उसी तरह वे लोग नीचे भी गिरेंगे।


