बाबू सिंह कुशवाहा को सीबीआई अदालत से मिली राहत
पूर्व मंत्री और एनआरएचएम घोटाले के आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा को सीबीआई अदालत से बड़ी राहत मिली है

गाजियाबाद। पूर्व मंत्री और एनआरएचएम घोटाले के आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा को सीबीआई अदालत से बड़ी राहत मिली है। सीबीआई अदालत ने एनआरएचएम घोटाले के आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा की जमानत याचिका मंजूर कर ली है। अदालत ने कुशवाहा को चार सप्ताह के अंदर पचास लाख रुपए जमानत के तौर पर जमा करने के आदेश दिए हैं।
इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने दो लाख के बेल बॉन्ड और बीस-बीस लाख के दो मुचलके पर कुशवाहा की जमानत मंजूर की थी। साथ ही अदालत ने जमानत राशि एनआरएचएम के खाते में जमा कराने का आदेश दिया था। न्यायालय ने पू्र्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को साक्ष्यों से छेड़छाड़ न करने और ट्रायल में पूरा सहयोग करने का भी आदेश दिया था।
बसपा शासनकाल में हुए बहुचर्चित एनआरएचएम घोटाले में पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा आरोपी बनाए गए हैं और इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। एनआरएचएम घोटाले में आरोपी रहे पूर्व मंत्री अनन्त कुमार मिश्रा, राम प्रसाद जायसवाल, रईस अहमद सिद्दीकी और महेन्द्र कुमार पांडेय को अदालत से जमानत पहले ही से मिल चुकी है।


