सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी विध्वंस मामले में सुनवाई एक दिन के लिये टाली
उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या में विवादित ढांचे को ढहाने के मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती के खिलाफ सुनवाई एक दिन के लिए आज टाल दी
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या में विवादित ढांचे को ढहाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती के खिलाफ सुनवाई एक दिन के लिए आज टाल दी।
न्यायालय इस बात को लेकर आज आदेश सुनाना था कि क्या विवादित ढांचा ढहाये जाने के मामले में श्री आडवाणी समेत भाजपा के कई नेताओं पर आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा फिर से चलाया जा सकता है या नहीं।
हालांकि सुनवाई करने वाली खंडपीठ के एक न्यायाधीश के उपस्थित न होने के कारण मामले की सुनवाई कल तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 20 मई 2010 को इन नेताओं के खिलाफ बाबरी मस्जिद गिराने के लिए आपराधिक साजिश रचने के आरोप को खारिज कर दिया था।
ऐसा करते हुए उच्च न्यायालय ने विशेष अदालत के निर्णय को कायम रखा था। बाद में इस आदेश के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने याचिका दायर की थी और इस फैसले को रद्द करने की मांग की गई थी।


