बाबा सियाराम उदासीन अखाडे का सदस्य नहीं : गिरी
अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी ने इस बात का खंडन किया है कि बाबा सियाराम दास उदासीन अखाड़े के सदस्य हैं

इलाहाबाद। अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी ने इस बात का खंडन किया है कि बाबा सियाराम दास उदासीन अखाड़े के सदस्य हैं।
श्री गिरी ने आज कहा कि कुछ कतिपय लोग बाबा सियाराम दास को उदासीन अखाड़े का सदस्य बताकर बदले की भावना से परिषद को बदनाम करने का कथित प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बलात्कार के आरोप में सीतापुर में पकडा गया बाबा सियाराम दास का उदासीन अखाडे से कोई ताल्लुकात नहीं है।
परिषद के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि सीतापुर में अखाडे के महंत की मौत के बाद वहां की सम्पत्ति पर सियाराम दास ने कब्जा कर लिया था। परिषद ने उसी समय से बाबा सियाराम दास का बहिष्कार कर दिया था।
गौरतलब है कि बाबा राम-रहीम और फलाहारी बाबा की तरह उत्तर प्रदेश के सीतापुर के बाबा सियाराम दास पर एक किशोरी ने नौकरी देने के बहाने आश्रम में आठ महीने तक बंधक बनाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर बाबा सियाराम दास को गिरफ्तार कर धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


