बाबा रामदेव ने योग दिवस पर अपनी आत्मकथा की घोषणा की
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी पहली आधिकारिक आत्मकथा 'माई लाइफ, माई मिशन' की घोषणा की

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी पहली आधिकारिक आत्मकथा 'माई लाइफ, माई मिशन' की घोषणा की। प्रकाशक पेंगुइन ने बताया कि इसे अगस्त में जारी किया जाएगा।
इस खबर को ट्विटर पर साझा करते हुए रामदेव ने कहा कि अन्य लोगों द्वारा उन पर बहुत कुछ लिखा जा चुका है, अब वह अपने जीवन की कथा अपने शब्दों में कहेंगे।
Participated in the #InternationalDayOfYoga celebrations with Swami Ramdev baba at Nanded this morning. #YogaDay2019 pic.twitter.com/yyU9VvFw8A
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 21, 2019
इस किताब में विश्व प्रसिद्ध योग गुरु रामदेव के जीवन से जुड़े निजी प्रसंग होंगे। इसके सह-लेखक वरिष्ठ पत्रकार उदय माहुरकर हैं।
प्रमुख प्रकाशक ने कहा, "यह आत्मकथा उनके जीवन की परीक्षा, संघर्ष और विजय को उजागर करती है और उनके बचपन, योग के लिए उनके जुनून व अच्छे स्वास्थ्य, उनके दोस्तों व दुश्मनों व उनकी अगुवाई में किए स्वदेशी अभियान को बयान करती है।"
आगामी पुस्तक रामदेव के उद्यम, पतंजलि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और यह कैसे मल्टी बिलियन कॉरपोरेशन बना, इसके बारे में बताएगी, जिसे भारत में तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (एफएमसीजी) की तेजी से विकसित होती कंपनी माना जाता है। इसका लगभग 12,000 करोड़ रुपये का कारोबार है।


