बागी मेरे दिल के बहुत करीब है: टाइगर श्रॉफ
'बागी' की रिलीज के दो साल पूरे होने के मौके पर फिल्म के अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने भावुक होते हुए बताया कि कैसे इस फिल्म ने उन्हें उनके बचपन के सपनों और इच्छाओं को व्यक्त करने का मौका दिया

मुंबई। 'बागी' की रिलीज के दो साल पूरे होने के मौके पर फिल्म के अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने भावुक होते हुए बताया कि कैसे इस फिल्म ने उन्हें उनके बचपन के सपनों और इच्छाओं को व्यक्त करने का मौका दिया।
टाइगर ने ट्वीट कर कहा, "यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। इस फिल्म ने मुझे अपने बचपन के सपनों और इच्छाओं को व्यक्त करने का मौका दिया। वास्तव में एक आशीर्वाद। बागी के 2 साल।"
A film thats very close to my heart. A film that allowed me to express my childhood dreams and desires, and a film that sparked a franchise for me so early on in my life. Truly a blessing 🙏 #2YearsOfBaaghi #Baaghi pic.twitter.com/Z4UuGZLaRL
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) May 1, 2018
बागी का निर्देशन सब्बीर खान ने किया था, जिसमें टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर थीं। इसके सीक्वल 'बागी-2' को अहमद खान ने निर्देशित किया है, जिसमें टाइगर के साथ दिशा पाटानी हैं। यह इसी साल रिलीज हुई है।


