आजमगढ़ : सड़क दुर्घटना में परिवार के तीन सदस्यों की मौत
उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के कंधरापुर क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के कंधरापुर क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुरुवार रात बुढ़नपुर तहसील के भीलमपुर छपरा गांव निवासी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान हृदेश सिंह परिवार के साथ बाबा बैजनाथ धाम का दर्शन करने के बाद अपने घर पर पूजा-पाठ कराने के लिए गुरुवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गए हुए थे।
उन्होंने कहा कि पूजा पाठ के बाद रात लगभग 10 बजे परिवार के साथ कार से वापस लौट रहे थे। करीब 11 बजे मंदुरी हवाई पट्टी के पास तेज रफ्तार बस से उनकी कार की भिड़त हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और हृयदेश सिंह तथा उनकी पत्नी रंभा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 20 वर्षीय बेटा सौरभ गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया ।


