आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश की मौत, कांस्टेबल घायल
उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ के सिधारी क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश की मृत्यु हो गई।

आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ के सिधारी क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश की मृत्यु हो गई।
इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के अनुसार सिधारी क्षेत्र के छतवारा पेट्रोल पंप के पास कल रात चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश लूट की नियत से आजमगढ़ छतवारा-मेंहनगर मार्ग से गुजरने वाले हैं। रात करीब एक बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध लोगों को रोकने का प्रयास किया। वे रुके नहीं और पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलायी, दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है। मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल उदयभान भी बदमाशों की गोली से घायल हुआ है।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश मुकेश राजभर और कांस्टेबल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान मुकेश राजभर की मृत्यु हो गई। मुताक्कालिपुर निवासी बदमाश मुकेश राजभर के पास से हथियार बरामद किया गया। उसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज थे। उसपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
साहनी ने बताया कि मारे गये बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर गत 22 जनवरी को जिला जेल के निकट बंदी रक्षक मान सिंह यादव के आवास में घुसकर गोली मार दी थी।


