आजमगढ़: महिला कैदी की दिल का दौरा पड़ने से मौत
उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ जिला जेल में दहेज हत्या के आरोप में बंद 60 वर्षीया महिला कैदी की दिल का दौरा पड़ने से मृृत्यु हो गई
आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ जिला जेल में दहेज हत्या के आरोप में बंद 60 वर्षीया महिला कैदी की दिल का दौरा पड़ने से मृृत्यु हो गई । जेल सूत्रों के अनुसार महिला कैदी 60 वर्षीय कमली देवी कुंवर देवचंदपट़्टी निवासी इसी साल जनवरी माह में दहेज हत्या के मामले में जेल में अन्य परिजनों के साथ बंदी थी ।
कल रोज़मर्रा की तरह उठी और योगा एवं व्यायाम करने के बाद उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसकी मृत्यु हो गई । अपर पुलिस अधीक्षक शकील के अनुसार जेल प्रशासन ने महिला की दिल का दौरा पडने से मृत्यु की आशंका जताई है।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पायेगा । कमली देवी अपनी बहू की दहेज़ हत्या के आरोप में जनवरी में बंद थी।
उसके पुत्र रामरूप की पत्नी रीता की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी।
पिछले वर्ष रीता की संदिग्ध हालत में जहर खाने से मौत हुई गई थी।मायके पक्ष ने सास कमली, ससुर मुरली, पति रामरूप, देवर सिंहासन, ननद संध्या और शशिकला के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया था।
पति फिलहाल हाज़िर नहीं हुआ है जबकि पुलिस ने अन्य सभी परिज़नों को जेल में बंद कर दिया। कुछ दिन पहले दोनों बहनों की जमानत हुई थी। मामले की छानबीन की जा रही है ।


