आजम ने गोरखपुर की घटना को मासूमों की हत्या बताया
आजम खां ने गोरखपुर की घटना को मासूमों की हत्या करार दिया है। आजम ने कहा कि गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है
रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव व कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खां ने गोरखपुर की घटना को मासूमों की हत्या करार दिया है। आजम ने कहा कि गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है। साथ ही उन्होंने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग भी की है।
आजम ने गृह जनपद रामपुर में सोमवार को एक बयान में कहा, "गोरखपुर की घटना बेहद दु:खद है। बेहद जघन्य अपराध हुआ है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इतने बच्चों की मौत कोई हादसा नहीं, बल्कि अपराध है। मुख्यमंत्री योगी के क्षेत्र गोरखपुर का यह मामला बहुत गंभीर है, इसलिए इस घटना की सीबीआई से जांच होनी चाहिए।"
आजम ने आरोप लगाया कि इस घटना को हादसा बताकर सरकार मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि बेजुबान मासूमों की मौत के दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।


