आजम के बेटे को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
मोहम्मद आजम खां के विधायक बेटे को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिलने पर हड़कंप मच गया।

रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां के विधायक बेटे को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिलने पर हड़कंप मच गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताड़ ने बताया कि सपा के स्वार-टांडा विधानसभा सीट से विधायक अब्दुला आज़म ने बताया कि गत गुरुवार की रात करीब सवा एक बजे उनके फोन पर अलग अलग नम्बर से इंटरनेशनल कॉल आयी। पहली कॉल उन्होंने छोड़ दी, थोड़ी देर बाद दूसरे नम्बर से आई।
कॉल पर अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए उनको और उनके पिता आज़म खां को जान से मारने की धमकी दी। कल दोपहर में पुनः आयी, कॉल पर उसने फिर 24 घंटे के भीतर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
विधायक ने गंज कोतवाली में तहरीर देकर अपनी तथा पिता की जान की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोप लगया की पूर्व में भी उनको फोन पर इसी तरह की धमकी दी जा चुकी है। उन्होने बताया कि अब्दुल्ला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
अब्दुल्ला ने स्पष्ट किया है कि यदि पुलिस कार्रवाई नही करेगी तो विधानसभा अध्यक्ष के पास मामले को ले जाएंगे।


