दिल्ली में रहता है असली रावण: आज़म खान
आज़म खान एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार आज़म पीएम मोदी पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। वहीं बीजेपी ने आज़म खान के विवादित बयान पर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार आजम पीएम मोदी पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। वहीं बीजेपी ने आज़म खान के विवादित बयान पर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
रामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए आज़म खान ने पीएम मोदी का बिना नाम लिए उन पर हमला बोला और कहा कि दिल्ली में एक शख्स रावण दहन के लिए लखनऊ जाता है, लेकिन वह यह भूल जाता है कि असली रावण दिल्ली में ही रहता है। इसके साथ ही मोदी को आड़े हाथो लेते हुए आरोप लगाया कि वह अमीरों के हितों के लिए काम कर रहे हैं।
इस दौरान आज़म खान ने विकास कार्यों को जारी रखने को लेकर अपनी पार्टी के लिए वोट देने की भी लोगों से अपील की। वहीं आज़म के इस विवादित बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि आजम के बयान से ये साफ झलक रहा है कि समाजवादी पार्टी यूपी में चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज़म खान घबराहट में ऐसे बयान दे रहे हैं...वो यूपी चुनाव में अपनी पार्टी की हार मान चुके हैं। वहीं, यूपी में सपा के साथ गठबंधन कर साथ चल रही कांग्रेस का कहना है कि किसी शख्स के बारे में बोलने से पहले मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।


