आजम खां ने हिंदू समाज का अपमान किया: अमर सिंह
राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने आज समाजवादी पार्टी(सपा) के कद्दावर नेता आजम खां पर निशाना साधते हुये कहा कि मुझे और मेरे परिवार को काट डालने की बात कर पूरे हिंदू समाज का अपमान किया है

रामपुर। राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने आज समाजवादी पार्टी(सपा) के कद्दावर नेता आजम खां पर निशाना साधते हुये कहा कि मुझे और मेरे परिवार को काट डालने की बात कर पूरे हिंदू समाज का अपमान किया है।
अमर सिंह ने यहां गेस्ट हाऊस में पत्रकारों से कहा “ मैं कुर्बानी के बकरे की तरह आपके घर आया हूं। चाहे तो मेरी कुर्बानी ले लो, मेरा कत्ल कर दो, लेकिन मेरी बेटियों को बख्श दो।” साथ ही चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर हिंदू समाज का कुंभकरण जाग गया तो आजम खां के लिये परेशानी हो जायेगी।
निर्धारित समय से करीब ढाई घंटा विलंब से पहुंचे श्री सिंह ने कहा “ आजम खां ने पूरे हिंदू समाज का अपमान किया है। मुझे और मेरे परिवार को काट डालने की बात कही है। बेटियों को तेजाब में गलाने की बात कही है। उनके बेटे अब्दुल्ला अभी बच्चे हैं। बड़ों के बीच में न पड़ें। पहले अपने फर्जी पैन कार्ड के बारे में बात करें। बड़ाें के झगड़े में ना पड़े। ”
उन्होंने कहा कि आजम खां हमेशा पाकिस्तान की बात करते रहे। कभी भारत मां को डायन कहा तो कभी कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया। उन्हें पाकिस्तान से प्यार है तो वह पाकिस्तान चले जाएं। उन्होने कहा कि मुजफ्फरनगर में दंगे क्यों हुए जनता को आजम खां को बताना चाहिये। श्री खां मुजफ्फरनगर के प्रभारी थे तो वहां दंगे क्यों हुए।
राज्यसभा सदस्य ने कहा “ आजम खां के पास झूठ बोलने में पीएचडी की डिग्री है। आजम खां से ज्यादा बड़ा गुनहगार मैं तो मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को मानता हूं, क्योंकि वह आजम खां पर कार्रवाई नहीं करते। ”
अमर सिंह के रामपुर पहुंचने के बाद यहां हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचकर आजम खां के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। अमर सिंह के समर्थन में पहुंचे इन लोगों ने जय श्री राम, जो राजपूतों से टकराएगा चूर चूर हो जाएगा, ठाकुर अमर सिंह के सम्मान में राजपूत मैदान में, माता की जय, आजम खां मुरदाबाद आदि नारे लगाए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शोकेन्द्र खोखर ने कहा कि आजम खां ने बेटियों का अपमान किया है। इसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका जवाब दिया जाएगा। श्री सिंह के आगमन से पहले यहां पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात की गयी थी।
गौरतलब है कि श्री सिंह ने पिछले मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस कर 30 अगस्त को रामपुर आने का ऐलान किया था। उन्होंने लखनऊ में कहा था कि वह 30 अगस्त को रामपुर जा रहे है। श्री खां चाहे तो उनकी कुर्बानी ले लें।


