Begin typing your search above and press return to search.
आयुष्मान खुराना ने कहा -पहली फिल्म हमेशा सबसे खास होती है
अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनकी पहली फिल्म 'विकी डोनर' उनके लिए हमेशा सबसे खास रहेगी

मुंबई। अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनकी पहली फिल्म 'विकी डोनर' उनके लिए हमेशा सबसे खास रहेगी।
'विकी डोनर' के बारे में एक ट्वीट का जवाब देते हुए आयुष्मान ने गुरुवार को लिखा, "पहली फिल्म हमेशा सबसे खास होती है और पूरी टीम भी खास होती है। ऑन स्क्रीन के साथ ऑफ स्क्रीन का हर पल खास होता है।"
Sigh. Debut film is always the most special. And the entire team will be special. Every moment. On screen as well as off screen. Shukriya Singh Saab! https://t.co/ply2xMQTPO
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) January 24, 2019
साल 2012 में रिलीज हुई शूजीत सरकार की यह फिल्म स्पर्म डोनेशन पर आधारित है। इसमें यामी गौतम और अन्नू कपूर जैसे कलाकार भी हैं।
आयुष्मान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में नुसरत भरुचा भी हैं।
Next Story


