आयुष की टीम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
आयुष की तीन सदस्यीय टीम ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया

बिलासपुर। आयुष की तीन सदस्यीय टीम ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां टीम के सदस्यों ने वार्ड प्रशिक्षण केंद्र, लेक्चर हाल आदि का जायजा लिया। टीम में डा. मीनाक्षी, डा. देवलिना राय, डा. संदीप कुमार शामिल थे।
जिला चिकित्सालय में आज आयुष की तीन सदस्यीय टीम पहुंची। टीम के सदस्यों ने अस्पताल का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण से संबंधित लेक्चर हाल, वार्ड को बारीकी से देखा।जिसकी रिपोर्ट राज्य शासन को सौंपेगी। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ सेक्टर में विशेष तरह की ट्रेनिंग आयोजित की जानी है।
जिसमें स्टाफ नर्सों को 6 महीनों के कोर्स इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से कराया जायेगा। उनकी हेल्थ सेवाओं को डेवलप करने के लिये ट्रेनिंग दिया जायेगा। आयुष्मान भारत योजना इसी साल केंद्र सरकार ने लागू की है।
सरकार गरीब और जरुरतमंद लोगों के स्वास्थ्य संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये इस योजना को आयुष्मान भारत नाम दिया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य से संबंधित आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना के द्वारा एक परिवार को एक साल में 5 लाख रुपये तक की सहायता दी जाती है।


