Top
Begin typing your search above and press return to search.

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को हम सभी को अपनाना चाहिये - महापौर

धनवंतरी सभागृह सिहावा चौक में धनवंतरी पूजन एवं चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को हम सभी को अपनाना चाहिये - महापौर
X

धमतरी। धनवंतरी सभागृह सिहावा चौक में धनवंतरी पूजन एवं चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर ननि श्रीमती अर्चना चौबे थीं। अध्यक्षता डॉ. सीआर प्रसन्ना कलेक्टर जिला धमतरी ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ. शिवनारायण द्विवेदी सदस्य भारतीय केन्द्रीय चिकित्सा परिषद नई दिल्ली, डॉ. नासिर अहमद खान जिला आयुर्वेद अधिकारी, राजेन्द्र शर्मा सभापति नगर पालिक निगम, दाऊ अमरनाथ गुप्ता थे। मुख्य वक्ता डॉ. पतंजलि दीवान विश्व आयुर्वेद परिषद छग के अध्यक्ष रहे जिन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा संगोष्ठी एवं व्याख्यान विषय दर्द निवारण में आयुर्वेद की भूमिका के बारे में विशेष जानकारी दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धनवंतरी की पूजा से हुआ। इसके बाद चिकित्सक श्रीमती चित्ररेखा नाग की टीम द्वारा संगीतमय धनवंतरी वंदना एवं आरती का पाठ किया गया। स्वागत उद्बोधन डॉ. धमेन्द्र सिन्हा ने दिया। मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना चौबे ने कहा कि आयुर्वेद बहुत ही पुरानी चिकित्सा पद्धति है, जिसे हम सभी को अपनाना चाहिये।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. शिवनारायण द्विवेदी ने बताया कि आज समय बदल चुका है। लोग तेजी से आयुर्वेद की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आयुर्वेद के विकास के लिए बहुत बड़े कदम उठाये हैं। पंजीकृत आयुर्वेद चिकित्सक को एक सीमा तक एलोपैथिक चिकित्सा का अधिकार भी दिया है। आने वाले कुछ समय में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आयुर्वेद का एक विशेष आयोजन करने की योजना है। मुख्य वक्ता डॉ. पतंजलि दीवान ने दर्द निवारण में आयुर्वेद की भूमिका के साथ-साथ हमारी दैनिक दिनचर्या में आयुर्वेद को कैसे शामिल करें, उनकी संपूर्ण एवं विस्तृत विवेचना की।

उन्होंने बताया कि बिना वायु के शरीर में कोई भी प्रकार का दर्द नहीं होता है। हम मैनेज करने के लिए आयुर्वेद पंचकर्म एवं योग चिकित्सा के माध्यम से संपूर्ण रूप से सफलता पा सकते हैं। कार्यक्रम के मध्य में जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान भी किया गया जिसमें डॉ. केएल चंद्राकर, डॉ. एमएल व्यास, डॉ. बिरेन्द्र साहू, तिलक सिन्हा आयुष चिकित्सक, डॉ. भूपेन्द्र सोनी परम्परागत पंजीकृत वैद्य संघ के अध्यक्ष दशरथ नेताम का सम्मान आयोजन समिति की ओर से किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन ढापेश्वर साहू ने किया। कार्यक्रम में समस्त आयुष चिकित्सक एवं पंजीकृत वैद्यों को डॉ. शिवनारायण द्विवेदी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. एमएल व्यास, डॉ. केएल चंद्राकर, डॉ. एकता सिन्हा, डॉ. उत्तरा पटेल, डॉ. रेवती नेताम, डॉ. भूपेन्द्र सोनी, डॉ. राकेश साहू, डॉ. सावित्री साहू, डॉ. गजेन्द्र साहू, डॉ. पपेश जैन, डॉ. आशीष सिंगल, डॉ. खिलेश्वर साहू, डॉ. ओमप्रकाश मत्स्यपाल, डॉ. श्रद्धा निषाद, दिलीप कुमार नाग, गोविन्द गांधी, प्रेमशंकर चौबे, डॉ. सरबजीत सिंग छाबड़ा, डॉ. निलेन्द्र चक्रवर्ती, कांकेर से डॉ. बलराम साहू, बालोद से डॉ. आशीष पाल, डॉ. उमेश दास, दुर्ग से डॉ. सुधीर साहू, परम्परागत वैद्य से दशरथ नेताम, वैद्य विजय नाग कोण्डागांव, वैद्य प्रभुदयाल मेषपाल सहित लगभग पचास सदस्य व बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. गजेन्द्र साहू, सह संयोजक ललित साहू व तुलेश्वर पटेल, डॉ. रामायण साहू, पोषण सिन्हा, योगेश गुप्ता, धीवर समाज के अध्यक्ष होरीलाल मत्स्यपाल, परमेश्वर फूटान, कृष्णा हिरवानी, शिवओम बैगा, फिरोज हिरवानी सहित लगभग 200 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।

औषधि पौधा गिलोय का वितरण श्री गायत्री आरोग्यम पाली क्लीनिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में डॉ. श्रीमती प्रीति सिन्हा, डॉ. सावित्री साहू, डॉ. ओमप्रकाश मत्स्यपाल सहित गायत्री आरोग्यम के स्टाफ मकेन्द्र संभाकर, खिलेश्वर साहू, रेणु साहू, उर्मिला नेताम, उमेश्वरी साहू, मोपेश सिन्हा, दीपक साहू व वासुदेव का योगदान रहा। संचालन जिलाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार नाग ने किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it