अयोध्या पुलिस ने इनामी समेत छह बदमाशों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की आयोध्या जिला पुलिस ने आज बीकापुर इलाके से एटीएम कार्ड की क्लोनिग कर फ्राड करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों के अलावा रुदौली कोतवाली क्षेत्र से एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया

अयोध्या। उत्तर प्रदेश की आयोध्या जिला पुलिस ने आज बीकापुर इलाके से एटीएम कार्ड की क्लोनिग कर फ्राड करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों के अलावा रुदौली कोतवाली क्षेत्र से एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीकापुर पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान मंगारी पुल बरहूपुर मोड़ पर बदमाशों की घेराबन्दी की गयी । खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश मनीष,देशराज और ऋषिकेश घायल हो गये, जिसे उनके दो साथियों नीरज और श्याम के साथ गिरफ्तार कर लिया। सभी बदमाश प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 09 एटीएम कार्ड, एक डिवाइस राइटर/रीडर, एक डिवाइस स्कैनर, 900 रूपये नगद, एक पिस्टल, चार तमंचे और कारतूस बरामद किए। घायलों को अस्पताल भेज दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा रूदौली पुलिस ने सूचना के आधार पर भेलसर गांव से इनामी अपराधी मो0 सूफियान उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध अयोध्या जिले के विभिन्न थानों गैंगेस्टर एक्ट के अलावा अन्य कई मामले दर्ज है। इस बदमाश की गिरफ्तारी पर 15 हजार रूपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया।


