नि:शुल्क जांच शिविर में लोगों को कैंसर के प्रति किया जागरुक
मैक्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में आस-पास के निवासियों के लिए अस्पताल नि:शुल्क कैंसर चेक-अप और जागरूकता कैंप का आयोजन किया गाय, जिसमें शहर के लगभग 250 लोगों ने हिस्सा लिया

ग्रेटर नोएडा। मैक्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में आस-पास के निवासियों के लिए अस्पताल नि:शुल्क कैंसर चेक-अप और जागरूकता कैंप का आयोजन किया गाय, जिसमें शहर के लगभग 250 लोगों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव और डीआईजी लव कुमार शामिल हुए। मैक्स अस्पताल की कैंसर यूनिट की निदेशक डॉ. मीनू वालिया ने कैंप में आए हुए लोगों को कैंसर के होने के कारण, इनसे बचने के उपाए और इसके इलाज के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
उन्होंने कहा की कैंसर अब लाईलाज बीमारी नहीं है, समय रहते इसकी सही जानकारी होने पर 98 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में लोगों को बचाया जा सकता है और उनको ठीक किया जा सकता है इसलिए पुरुष हो या महिलाएं समय-समय पर अपने शरीर की जांच करवाते रहना चाहिए।
मैक्स हॉस्पटल ग्रेनो यूनिट हेड वी. अरुण ने बताया कि लोगों को होने वाली बीमारियों से बचाए और उनको इसने बचने के बारे में जागरूक करे ताकि एक स्वास्थ और सुरक्षित देश का निर्माण हो। इस अवसर पर डॉ. अभिषेक, डॉ स्वास्थी, डॉ. रुची, डॉ. उमर फारूकी, डॉ. सोनाली गुप्ता, डॉ हेमेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे।


