विश्व जल दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
मंगलमय संस्थान व 31वीं यूपी गूर्ल्स बटालियन ने सूरजपुर के एक गांव में एनसीसी कैडेट्स व कुछ छात्रों के साथ जा कर विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में जागरुकता अभियान का आयोजन किया

ग्रेटर नोएडा। मंगलमय संस्थान व 31वीं यूपी गूर्ल्स बटालियन ने सूरजपुर के एक गांव में एनसीसी कैडेट्स व कुछ छात्रों के साथ जा कर विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में जागरुकता अभियान का आयोजन किया।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल ने छात्रों को संम्बोधित किया व बताया कि पानी एक बहुमूल्य संसाधन है इसको संरक्षित करने के बारे में जागरुक किया। संस्थान के वाईस चेयरमैन आयुष मंगल व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रेरण मंगल ने जल को संरक्षित करने में आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरुक किया।

संस्थान की डारेक्टर गीति शर्मा ने समझाया कि जल जीवन के लिए कितना आवश्यक है। जल हमारे जीवन की नींव है। एनसीसी कैडेट नेहा चैहान ने जल ही जीवन है पर अपना भाषण दिया।
कविता प्रति, चंचल कुमारी, अनन्य ओझा, उत्कर्षा ममता कुमारी, प्रज्ञा झा, निकिता भारद्वाज, कोयल शर्मा ने नुक्कड़ नाटक के जरिये समझाया कि आने वाली पीढ़ी के लिए जल को बचाना एक चुनौती है।
इस अवसर पर एसोसिएट एनसीसी आफीसर लेफ्टिनेन्ट डॉ. सीमा सिंह ने अपने भाषण में गाँव वालों को समझाया कि जल को कैसे बचाना है, इसका क्या उपयोग, जल संरक्षण पर अपने विचार रखें।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाली व पोस्टर के माध्यम से जागरुक अभियान चलाया व समाज को जल संरक्षित का संदेश दिया।


