विश्व क्षय दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
विश्व क्षय दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों , मितानीनों, नर्सिग कालेज के स्टॉफ व छात्र छात्राओं द्वारा 24 मार्च को मुख्य चिकित्सा में जागरूकता रैली निकाली गई

गरियाबंद। विश्व क्षय दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों , मितानीनों, नर्सिग कालेज के स्टॉफ व छात्र छात्राओं द्वारा 24 मार्च को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.के. रात्रे के मार्गदर्शन में जागरूकता रैली निकाली गई। उन्होंने टी.बी. के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि टी.बी को जड़ से खत्म करने के लिए विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है व समय-समय पर शिविर को आयोजन भी किया जाता है।
जागरूकता रैली शहर का भ्रमण कर वापस जिला चिकित्सालय पहुंचा जहां पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. एन.के. यदु द्वारा टी.बी. रोग एवं इसके उपचार के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। डॉ. अजय सिंह द्वारा टीबी की दवा बीच में बंद करने से एमडीआर टी.बी. परिवर्तन होने के संबंध में जानकारी दी गई।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. ए.के. हुमने ने कहा कि जिले मे क्षय रोग के तत्काल जांच व ईलाज की जा रही है। उन्होंने बताया कि एमडीआर टीबी की जांच हेतु सीबीनॉट मशीन जिला क्षय केन्द्र गरियाबंद में प्रारंभ हो गया है। कोई भी मरीज टी.बी होने पर जल्द से जल्द उपचार के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र से संम्पर्क कर नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं।
कार्यक्रम में जिले के 55 आर.एच.ओ., मितानीन, एमएलटी को आरएनटीसीपी कार्यक्रम में उत्कृष्ठ योगदान एवं सहयोग हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने एवं भारत को टी.बी. मुक्त कराने का संकल्प लिया गया।


