जल जनित रोगों के प्रति जागरूकता जरूरी : बैजल
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राजनिवास में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया तथा मौसमी इन्फ्लुएंजा (एच-1,एनआई-1) पर समीक्षा बैठक में मच्छर के प्रजनन, उसकी रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार पर जोर दिया

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राजनिवास में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया तथा मौसमी इन्फ्लुएंजा (एच-1,एनआई-1) पर समीक्षा बैठक में मच्छर के प्रजनन, उसकी रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि जलजनित बीमारियों की प्रभावी जांच महत्वपूर्ण है तो वहीं जनजनित बीमारियों, विशेषकर डेंगू, चिकनगुनिया को खत्म करने के लिए शिक्षा जरूरी है।
उन्होंने निर्देश दिए कि इस संबंध में विभिन्न भाषाओं के अखबारों में सदेंश दिए जाएं और जागरूकता अभियान में स्कूली छात्रों को भी सक्रिय रूप से शामिल किया जाए। उपराज्यपाल ने निर्देश दिए कि सभी नगर निगम निकाय डोमेस्टीक ब्रीडिंग चैकर द्वारा किए जा रहे कार्यों की नियमित रुप से निगरानी करें और संबंधित क्षेत्र में उनका उत्तरदायित्व भी तय करें।
उन्होंने कहा कि सभी नगर निगम निकाय स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा चिन्ह्ति किए गए मच्छर प्रजन्न के स्थानों को सभी विशेष क्षेत्रों को प्राथमिकता की सूची में रखे। उपराज्यपाल ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करे कि सभी अस्पतालों में पर्याप्त डायग्नोस्टिक किट, दवाइयां और बैड उपलब्ध रहें।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इच्छा व्यक्त की है कि ज्यादा से ज्यादा जागरूकता के लिए जलजनित बीमारियों से संबंधित रोकथाम प्रबंधन आदि के संबंध में पूरी सूचना के होर्डिंग सभी गेटिड कम्यूनिटी, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, अस्पताल, कार्यालय, निर्माण स्थलों और मुख्य स्थानों पर लगाए जाएं।
उपराज्यपाल ने सभी विभागों से कहा कि जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए की जा रही कार्यवाही को युद्ध स्तर पर करें ताकि जलजनित बीमारियों से प्रभावी तरीके से निपटा जाए।
बैठक दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, प्रधान सचिव स्वास्थ्य के अलावा एनडीएमसी के अध्यक्ष, तीनों निगमों के निगमायुक्त सहित कई अधिकारी मौजूद थे।


