डिजिटल इंडिया के तहत 14 को विकास भवन में जागरुकता मेला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से 14 अप्रैल को सूरजपुर विकास भवन में जागरूकता मेले का आयोजन किया जा रहा है
ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से 14 अप्रैल को सूरजपुर विकास भवन में जागरूकता मेले का आयोजन किया जा रहा है। डिजिटल इंडिया के तहत बैंकों में नकद लेन-देन के बजाय डिजिटल बैकिंग को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से आगामी 14 अप्रैल को आम जनों को कैशलेस के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से जनता मेला आयोजन किया जा रहा है। यह पूर्ण रूप से सफल हो इसके लिए सभी बैंकर्स अपनी-अपनी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि जनपद में स्थापित सभी बैंक शाखाओं के कम से कम 10-10 ग्राहक इस मेले में प्रतिभाग करें ताकि इस कार्यक्रम की सफलता जन-जन तक पहुंच सके।
भारत सरकार के द्वारा 14 अप्रैल को कैशलेस सुविधा के संबंध में भी ऐप का शुभारंभ किया जा रहा है इसकी अधिक से अधिक जानकारी जनता तक पहुंचाई जाए और इसी संबंध में 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री द्वारा 12:25 बजे देश के नाम संबोधन किया जाएगा। उसका भी सभी बैंकों में लाइव टेलीकास्ट करते हुए जनता तक प्रधानमंत्री के संदेश को पहुंचाने का कार्य किया जाए।


