शिक्षा, लोकगीत सहित 11 श्रेणियों में योगदान के लिए विभूतियों को किया सम्मानित
दिल्ली में अप्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख समाज सेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर के वार्षिक समारोह में 11 विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय सेवायें प्रदान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया

नई दिल्ली। दिल्ली में अप्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख समाज सेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर के वार्षिक समारोह में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय विधि एवं न्याय, इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने 11 विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय सेवायें प्रदान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया।
राजस्थानी भाषा में सर्वश्रेष्ठ साहित्य सेवा के लिए दीप जैन साहित्य पुरस्कार बीकानेर के डॉ नीरज दहिया को, राजस्थानी भाषा की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक के लिए ओपी बागला साहित्य पुरस्कार मंगल बादल को व शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए दानिक्स अधिकारी रवि दाधिच को सम्मानित किया गया। राजस्थानी भाषा के लोकगीतों के प्रोत्साहन में विशेष योगदान के लिए सतीश देहरा को सम्मानित किया गया।
राजस्थान रत्नाकर के चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि पत्रकारिता के लिए श्रीमती अदिति नागर को, चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिए डा. अशोक झींगन को दिया गया।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक पुरस्कार में 25 हजार रूपए नगद, शॉल, प्रशस्ति पत्रा और स्मृति चिंह प्रदान किए गए। समारोह में 851 निर्धन एवं प्रतिभाशाली स्कूली बच्चों को प्रति छात्रा 2000 रू की छात्रावृत्तियॉं का वितरण भी किया गया। समारोह में पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा भी मौजूद थे।


