ग्रामीण प्रतिभागियों को पदक व प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित
कचेहड़ा गांव में चल रहे राजा नैंनसिंह मोमोरियल ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए चलाए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्यअतिथि वीरेन्द्र डाढ़ा प्रभारी लोकसभा गौतम बुद्ध नागर

ग्रेटर नोएडा। कचेहड़ा गांव में चल रहे राजा नैंनसिंह मोमोरियल ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए चलाए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्यअतिथि वीरेन्द्र डाढ़ा प्रभारी लोकसभा गौतम बुद्ध नागर,वरिष्ठ अतिथि परविंदर अवाना क्रिकेटर ने विजेता टीम चिपयान को ट्रॉफी मुख्यातिथि द्वारा दी गई।
इस मौके पर बसपा लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र डाढ़ा ने कहा कि गांवों में छुपी प्रतिभाओं को खोजने के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर युवाओं को हिस्सा लेना चाहिए। युवाओं का खेल के प्रति लगाव होना चाहिए और समय समय पर गौतमबुद्ध नगर के युवाओं ने खेलों में जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
मैं आशा करता हूं इसी प्रकार युवा जिले व प्रदेश का नाम खेलों के माध्यम से रौशन करते रहेंगे। परविंदर अवाना ने भारतीय टीम में जगह बनाकर जिले का ही नही बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन करने का काम किया।
युवा साथियों को ऐसी प्रतिभाओं से सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर सुन्दर चंदेल,राजाराम, सतीश कनारसी, भूपेन्द्र भाटी, चिन्ता मुक़्क़दम, सोविन्दर प्रधान, संसार नागर, उपदेश नागर, महेन्द्र पहलवान, रमेश नागर, मनीष नागर, नवल भाटी, रोहित हतेवा,तिमराज कसाना,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।


