राष्ट्रीय कार्यशाला में कृषक यादव सम्मानित
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा 8 से 11 अपै्रल तक कृषि महाविद्यालय जोरहाट, असम में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक कार्यशाला ...

रायपुर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा 8 से 11 अपै्रल तक कृषि महाविद्यालय जोरहाट, असम में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक कार्यशाला में राजस्थान, ओडिशा, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मणीपुर तथा झारखण्ड सहित सात राज्यों के एक-एक नवाचारी कृषकों को राष्ट्रीय स्तर पर असम के कृषि मंत्री अतुल बोड़ा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के बलौदा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत जाटा के आश्रित ग्राम बहेराडीह के युवा कृषक दीनदयाल यादव के कम लागत में उन्नत तकनीक हेतु नवोन्मेसी धान उत्पादक कृषक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय, रायपुर के पीपीव्हीएफआरए के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. दीपक शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यशाला के पश्चात् कोकोला पाथर गांव में कृषक श्री यादव ने असम जोरहट क्षेत्र के किसानों को जैविक खेती तथा कम लागत में उन्नत खेती का प्रशिक्षण दिया गया। श्री यादव ने असम के किसानों द्वारा किए जा रहे चाय तथा अन्य फसलों की खेती का अवलोकन किया।
कृषक श्री यादव को नवोन्मेषी धान उत्पादनक कृषक सम्मान मिलने पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसके पाटील, कृषि महाविद्यालय, जांजगीर-चांपा के अधिष्ठाता डॉ. केएनएस बनाफर एवं कृषि महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. एसएस राव ने बधाई दी।


