राम मंदिर निर्माण के लिये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार: टंडन
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा और प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार किया जाना चाहिये
फैजाबाद। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा और प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार किया जाना चाहिये।
टंडन ने कल मध्य रात्रि यहां के प्रसिद्ध चौक की रामलीला की राजगद्दी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि बतौर हिन्दू वह भी चाहते हैं कि अयोध्या में भव्य राम का मंदिर बने।
मंदिर निर्माण बातचीत या न्यायालय के आदेश से हो। बातचीत से मसले के हल की सम्भावना लगभग समाप्त हो गयी, इसलिये उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार किया जाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि राम का जीवन ही एक बड़ा संदेश है। राम के आदर्शो का पालन कर मनुष्य मानवता की सेवा अच्छे ढंग से कर सकता है।
उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि यह रामलीला 120 साल से अधिक समय से हो रही है। इसका मतलब है कि अंग्रेजों के समय शुरु हुई यह रामलीला अपने उच्च मानकों को स्थापित करते हुए आगे बढ़ती चली गयी।
अयोध्या और फैजाबाद को मानवता का संदेश देने वाली नगरी बताते हुये उन्होंने कहा कि इससे बेहतर उदाहरण और क्या हो सकता है कि सड़क के एक तरफ राजगद्दी का कार्यक्रम चल रहा है तो दूसरी ओर मुसलमान भाइयों का कार्यक्रम चल रहा है।
चौक में वर्षो से राजगद्दी के समय मुसलमानों का जुलूस निकलता है। वे वहां मातम करते हैं और नोहा पढ़ते हैं। वर्षो से चले आ रहे इन कार्यक्रमों की वजह से शहर में कभी भी तनाव नहीं हुआ। इससे पहले रामलीला समिति के संयोजक कन्हैया अग्रवाल, पूर्व सभासद दिलीप यादव आदि ने माल्यार्पण कर टंडन का स्वागत किया। टंडन ने श्रीराम समेत चारों भाइयों, सीताजी और हनुमानजी की आरती उतारी।


