हवन पूजन के साथ मनाया गया बसंतोत्सव
शहर के स्कूलों में बसंतोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूलों में पूजा अर्चना की गई। वहीं, सोसाइटी व पाकरे के अलावा मंदिरों में पूजा अर्चना की गई।
नोएडा। शहर के स्कूलों में बसंतोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूलों में पूजा अर्चना की गई। वहीं, सोसाइटी व पाकरे के अलावा मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर सेक्टर-12 स्थित भाऊराव सेवरस सरस्वती विद्या मंदिर में बसंतोत्सव का आयोजन किया गया।
इस मौके पर शिक्षकों व छात्रों ने स्कूल में हवन पूजन किया। साथ ही छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। वहीं, सेक्टर-22 स्थित लिटल एंजेल प्ले एंड नर्सरी स्कूल में बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा कर उन पर अपनी कृपा बनाए रखने की कामना की।
इस अवसर स्कूल अध्यापिकाओं व बच्चों ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलन कर ज्ञान की देवी मां शारदे की पूजा आराधना की। इसके बाद पीले वस्त्र पहन कर विद्यालय आए नन्हें-मुन्ने बच्चों को पीले रंग के फल खाने को दिए।
स्कूल की प्राचार्य दीक्षा जोशी ने बताया कि विद्बानों, कलाकारों तथा विद्यार्थियों के लिए इस त्योहार का विशेष महत्व है। इसके अलावा सेक्टर-15, 16, 51,45, सदरपुर, हरौला में भी कई स्थानों पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया।


