आटो वाहन एवं मोबाईल फोन की चोरी 2 आरोपी गिरफ्तार
राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में आटोरिक्शा एंव मोबाइल फोन चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया हैं

रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में आटोरिक्शा एंव मोबाइल फोन चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया हैं । पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए आटोरिक्शा एंव मोबाइल फोन को बरामद कर लिया हैं । पुलिस ने बताया कि प्रार्थी चन्द्रप्रकाश लिल्हारे ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज करया कि वह गोवर्धन नगर खमतराई में रहता है तथा आटो चलाने का काम करता है। प्रार्थी खमतराई आटो स्टैण्ड में अपनी आटो लगाता है।
28 नवंबर की रात्रि 11:00 बजे एक सवारी का फोन आने पर प्रार्थी अपने आटो क्रमांक सीजी 04,एनए,2977 में अपने चेचरे भाई प्रतीक लिल्हारे के साथ व्ही.आई.पी रोड अमोरा पार्क जाने हेतु निकला था कि रात्रि 11:30 बजे वाल्टीयर लाईन के पास आटो को खड़ी कर दोनों बाथरूम गये थे। वापस आकर देखे तो आटो नहीं था आटो में प्रार्थी के भाई प्रतीक लिल्हारे का मोबाईल भी रखा हुआ था जिसे आस.पास पता तलाश किये पता नही चला। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के आटो एवं विवो कंपनी का मोबाईल फोन को चोरी कर ले गया।
जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं उसके भाई से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही वाहन चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र किया जाकर तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर शिव जाल एवं हनुमान अली को पकडक़र आटो के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आटो को अपने घर के पास एक स्थान में छिपाकर रखना बताया गया। जिस पर आरोपियों की निशानदेही पर आरोपियों के कब्जे से चोरी की संपूर्ण मशरूका आटो एवं 01 नग विवो कंपनी का मोबाईल फोन जुमला कीमती 2,65,000,रूपए जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।


