दिल्ली में ऑटो-टैक्सी का सफर होगा महंगा, केजरीवाल सरकार ने किराए बढ़ाने की मंजूरी दी
दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से बढ़ते सीएनजी की कीमतों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी के संशोधित किराए को आज मंजूरी दे दी

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से बढ़ते सीएनजी की कीमतों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी के संशोधित किराए को आज मंजूरी दे दी।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ऑटो और टैक्सी चलाने वालों के साथ न्याय करने के लिए हमेशा कटिबद्ध रही है। संशोधित किराए से ऑटो चालकों को अपने परिवार का भरण पोषण करने में मदद मिलेगी और शहर में ऑटो रिक्शा और टैक्सियों की उपलब्धता में वृद्धि से यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।
सरकार के नए रेट के हिसाब से शुरुआती 1.5 किलोमीटर के पहले 25 रुपये देने होते थे अब नए रेट के हिसाब से अब 30 रुपये देने होंगे। वहीं प्रति किलोमीटर के लिए पहले साढ़े नौ रुपये थे जो अब बढ़ कर 11 रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है।
दिल्ली सरकार के इस निर्णय से यहाँ के लगभग दो लाख ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को एक बड़ी राहत मिली है। इन चालकों को हाल ही में सीएनजी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के कारण अधिक लागत वहन करना पड़ रहा था। दिल्ली सरकार से मंजूरी मिलने के उपरांत आगामी हफ्तों में अधिसूचित होने के बाद ऑटो रिक्शा और टैक्सी का नया किराया लागू होगा।
सीएनजी की बढ़ती कीमतों से ऑटो रिक्शा एवं टैक्सी की लागत, रखरखाव और चालकों की आमदनी को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों के मद्देनजर किराए की समीक्षा और सिफारिश करने के लिए मई में 13 सदस्यों की एक समिति का गठन किया गया था। समिति ने ब्लैक एंड येलो टैक्सी और इकोनॉमी टैक्सी के किराए में संशोधन की सिफारिश की थी, जिसकी समीक्षा की गई और दिल्ली सरकार ने इसे मंजूरी दी। समिति ने यह भी सिफारिश की कि प्रीमियम टैक्सी श्रेणी के लिए मौजूदा किराए में बदलाव न किया जाए ताकि उन्हें उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत महंगा होने से बचाया जा सके।


