Begin typing your search above and press return to search.
मुंबई में बढ़ेगा ऑटो, टैक्सी का किराया
महाराष्ट्र राज्य परिवहन विभाग एक अक्टूबर से टैक्सियों के न्यूनतम किराए में तीन रुपये और ऑटो-रिक्शा के किराए में दो रुपये की वृद्धि करने पर सहमत हो गया है।

मुंबई। महाराष्ट्र राज्य परिवहन विभाग एक अक्टूबर से टैक्सियों के न्यूनतम किराए में तीन रुपये और ऑटो-रिक्शा के किराए में दो रुपये की वृद्धि करने पर सहमत हो गया है।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस फैसले को सोमवार को मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) द्वारा मंजूरी दी जाएगी।
टैक्सी कैब का मौजूदा न्यूनतम किराया 25 रुपये है जबकि ऑटो रिक्शा के लिए यह 21 रुपये है। नया न्यूनतम किराया क्रमश: 28 रुपये और 23 रुपये होगा।
मुंबई टैक्सीमैन यूनियन (एमटीयू) के नेता एके क्वाड्रोस ने कहा, “राज्य सरकार एमएमआरटीए से मंजूरी के बाद शुक्रवार को टैक्सियों और ऑटो-रिक्शा के किराए में संशोधन के लिए सहमत हुई।”
Next Story


