मारूति वैन की टक्कर से ऑटो सवार छात्र की मौत
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार मारूति वैन की ऑटो में टक्कर से छात्र की मौत का मामला सामने आया है

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार मारूति वैन की ऑटो में टक्कर से छात्र की मौत का मामला सामने आया है। दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मृतक छात्र की पहचान शिवम शर्मा (18) के रूप में की गई है। पुलिस घायलों को अस्पताल भेजकर आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस वैन चालक की तलाश कर रही है, दुर्घटना के बाद से ऑटो चालक भी फरार है।
चश्मदीद की मानें तो ऑटो चालक एक छात्र को सड़क पर ही गंभीर हालत में छोड़कर भाग गया। हालांकि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में छात्र को ट्रांमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिवम अपने परिवार के साथ सोनिया विहार इलाके में रहता था और परिवार में पिता राकेश शर्मा, मां मुन्नी देवी, भाई शुभम और दो बहनें है।
शिवम एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था और शुक्रवार सुबह करीब 11:00 बजे शिवम भजनपुरा स्थित बैंक में किसी काम के लिए निकला था। जब वह दोपहर में ऑटो से वापस घर की तरफ आ रहा था, ऑटो में शिवम सहित तीन सवारियां बैठी हुई थी।
अधिकारियों ने बताया कि सोनिया विहार तीसरे पुश्ते के पास पहुंचते ही गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मारूति वैन ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी और सवारियों से भरा ऑटो पलट गया। घटनास्थल पर भीड़ को बढ़ता देख आरोपी वैन चालक मौके से फरार हो गया, वहीं ऑटो चालक भी शिवम को सड़क पर छोड़कर बाकी सवारियों के साथ मौके से भाग गया।


