ऑटो रिक्शा की टक्कर से 5 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में गुंटूर जिले के रेपूदी गांव में आज सरकारी बस और ऑटो रिक्शा की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।

गुंटूर। आंध्र प्रदेश में गुंटूर जिले के रेपूदी गांव में आज सरकारी बस और ऑटो रिक्शा की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। मृतकों में चार छात्र शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि पेरेचर्ला के एक निजी विद्यालय में 10 वीं कक्षा के छात्र स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में चार लाेगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने अस्पताल में उपचार के दाैरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान कनुमार्ति गायत्री (15), कोट्टापल्ली शैलजा (15), आला रेनुका (14), कार्तिक रेड्डी (15) तथा ऑटोचालक रेपुदी धनराज के रूप में की गयी है ।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद राज्य के समाज कल्याण मंत्री आनंद बाबू अस्पताल पहुंचे और घायल छात्रों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। राज्य के शिक्षा मंत्री गंटा श्रीनिवास राव तथा विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिव प्रसाद राव ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया।


