ऑटो ऑपरेटरो ने किरायाें को संशोधन करने की मांग, सरकार के खिलाफ एक दिन की हड़ताल
ऑटो-रिक्शा संचालक अपने ऑटो के किरायाें को संशोधन करने की मांग को नहीं मानने पर सरकार के खिलाफ एक दिन की हड़ताल कर सड़कों पर उतर आये।

जम्मू। ऑल जम्मू ऑटाे ऑपरेटर एसोसिएशन के बैनर तले आज ऑटो-रिक्शा संचालक अपने ऑटो के किरायाें को संशोधन करने की मांग को नहीं मानने पर सरकार के खिलाफ एक दिन की हड़ताल कर सड़कों पर उतर आये।
यातायात विभाग और मोटर वाहन विभाग पर उन्हें जुर्माना देने के बावजूद परेशान करने का आरोप लगाते हुए ऑटो रिक्शा संचालक आज इसके विरोध में सड़कों पर उतर आये।
एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति स्वरूप गुप्ता ने कहा कि ऑटो चालकों को विभाग द्वारा बेवजह परेशान किया जाता है और इससे वे संबंधित अधिकारियों के इस रवैये के खिलाफ हड़ताल पर जा रहे हैं।
उन्होंने सरकार से ऑटो चालू करते ही किराया 50 रुपये करने की मांग की है लेकिन पहले दो किलोमीटर पर 33 रुपये किराया उन्हें स्वीकार्य नहीं है।
यूनियन के नेता ने कहा कि यदि सरकार 72 घंटों में उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।


