आरटीओ कार्यालय पर ऑटो चालकों का विरोध प्रदर्शन
एनसीआर ऑटो का परमिट खत्म होने के बाद अब दिल्ली में नोएडा के ऑटो वालों के खिलाफ कार्रवाई होने लगी

नोएडा। एनसीआर ऑटो का परमिट खत्म होने के बाद अब दिल्ली में नोएडा के ऑटो वालों के खिलाफ कार्रवाई होने लगी है। आरोप है कि रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने एक ऑटो को सीज कर दिया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से नोएडा ऑटो रिक्शाचालक एसोसिएशन के पदाधिकारी नाराज हैं।
सोमवार को ऑटो चालकों ने सेक्टर-33 स्थित आरटीओ कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही एआरटीओ हिमेश तिवारी को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल बाबू का ने कहा कि अब दिल्ली से ऑटो नोएडा में नहीं आने देंगे। उनका कहना है कि प्रशासन ने एनसीआर ऑटो को दिल्ली में जाने के लिए लिखित में कोई समय नहीं दिया गया है।
अधिकारी मौखिक ही जानकारी दे रहे हैं। 13 अक्टूबर को परमिटखत्म हुआ, अगले दिन रविवार हो गया। इससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। सोमवार से समस्या बढ़ गई। उन्होंने बताया कि सोमवार को दिल्ली से आने वाले ऑटो को नोएडा में प्रशासन के द्वारा प्रवेश करने दिया जा रहा है, जबकि दिल्ली में यूपी के ऑटो सीमा पर ही रोक दिया जा रहा है और उनके ऑटो भी सीज किए जा रहे हैं। इस बारे में एसपी ट्रैफिक और एआरटीओ प्रशासन को सूचना दे दी गई है। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 22 अक्टूबर को होनी है। इससे एनसीआर के ऑटो चालकों में असमंजस की स्थिति है। प्रशासन की ओर से चीजें साफ नहीं की जा रही हैं।
अगर यूपी सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो ऑटो चालक जोरदार प्रदर्शन करेंगे।


