ऑटो चालकों ने की 15 साल का परमिट देने मांग
शिवसेना के प्रदेश मुख्यालय में हुए सभा में ऑटो यूनियन ने हिस्सा लिया जिसमें 1000 की संख्या में ऑटो चालक सम्मिलित हुए

रायपुर। शिवसेना के प्रदेश मुख्यालय में हुए सभा में ऑटो यूनियन ने हिस्सा लिया जिसमें 1000 की संख्या में ऑटो चालक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिह परिहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश प्रमुख ने कहा सरकार ऑटो चालकों को मजदूर मानती है, तो फिर इनका सम्मान क्यों नहीं करती? क्या कारण है, जो परमिट की अवधि सीमा को अब तक नहीं बढ़ाया गया है। सरकार को ऑटो चालकों की परमिट अवधि सीमा को बढ़ाकर 15 साल करना होगा यह हमारी मांग है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष शशांक देशमुख ने बताया कार्यक्रम में सर्वप्रािम सभी ऑटो चालकों का स्वागत किया गया, जिसका पश्चात उनसे चर्चा की गई जिसमें उन्होंने प्रदेश प्रमुख के समक्ष अपनी समस्याएं बताई। आज 1000 ऑटो चालकों को शिवसेना पार्टी से जोड़ा गया एवं उनके ऑटो में पार्टी स्टीकर एवं झंडा लगाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, प्रदेश सचिव सूरज साहू, रायपुर जिला अध्यक्ष शशांक देशमुख सनी, तांगा सेना जिला प्रभारी संतोष मार्कंडेय, जिला महासचिव राहुल सोनवानी, हिमांशु शर्मा, बल्लू जांगड़े, प्रफुल्ल साहू, कमलाकर यादव, गिरीश सोनी, आकिब खान, नेहा तिवारी, सोना साहू, चंद्रकांत वर्मा, कैलाश साहू, आयुष दास, सुरेश तिवारी, आरपी तिवारी, धनंजय गोयल उपस्थित थे।


