ऑटो चालक का हत्यारा हथियार के साथ गिरफ्तार
बिहार में गया जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नादरागंज मुहल्ले में दो सितम्बर को ऑटो चालक रवि कुमार की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया

गया। बिहार में गया जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नादरागंज मुहल्ले में दो सितम्बर को ऑटो चालक रवि कुमार की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने आज कहा कि ऑटो चालक की हुई हत्या के मामले में पुलिस उपाधीक्षक राजीव साह के नेतृत्व में गठित टीम ने जानकारी के आधार पर आरोपी जैनिश कुमार उर्फ राजा सिंह को डोभी थाना क्षेत्र के ग्रैन्ड ट्रंक रोड से गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त लक्जरी वाहन, एक पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद किये गये हैं।
मिश्रा ने कहा कि आरोपी राजा शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के नयी सड़क का निवासी है और इनदिनों वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर में अपना ठिकाना बना रखा था।
उन्होंने कहा कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। राजा से पूछताछ के आधार पर इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।


