प्राधिकरण ने सत्ता परिवर्तन के बाद भेजी मेट्रो परियोजनाओं की रिपोर्ट
सत्ता बदलने के बाद अधिकारियों में अजीब से बैचेनी का हाल बना हुआ है।

नोएडा। सत्ता बदलने के बाद अधिकारियों में अजीब से बैचेनी का हाल बना हुआ है। इस बीच सोमवार को प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा शहर की सभी मेट्रो परियोजनाओं की रिपोर्ट शासन को भेजी है। प्राधिकरण द्वारा सत्ता परिवर्तन के बाद यह पहली रिपोर्ट है जिसे शासन को •ोजा गया है। रिपोर्ट में मेट्रो के अलावा नोएडा प्राधिकरण के गणना से लेकर अब तक प्राधिकरण विभागीय स्तर पर किए गए कार्यों का भी ब्यौरा भेजा गया है।
प्राधिकरण द्वारा शासन को भेजी गई रिपोर्ट में कालिंदी कुंज से बोटेनिकल गार्डन मेट्रो परियोजना, नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर-62 (एनएच-24), सेक्टर-71 से नॉलेज पार्क-5 व बोटेनिक गार्डन से सेक्टर-142 परियोजना का पूर्ण ब्यौरा भेजा गया है। जिसमे परियोजना निर्माण की योजना से लेकर बजट का अनुपात व प्रगति रिपोर्ट के अलावा डेड लाइन तक की जानकारी दी गइ है।
इसके साथ प्राधिकरण के गठन से लेकर प्राधिकरण में साल दर साल बदलती कार्य शैली का ब्यौरा भी भेजा गया है। हालांकि प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि यह ब्यौरा प्रतिमाह शासन को भेजा जाता है। फिलहाल नई सत्ता आने के बाद क्या प्रतिक्रिया व क्या निर्देश मिलते है यह जल्द ही पता चल जाएगा। लेकिन रिपोर्ट के साथ ही अधिकारियों के मन में तबादलों की शंका भी पैदा हो चुकी है।


