प्राधिकरण ने जिला और बाल चिकित्सालय से मांगा खर्चे का ब्यौरा
जिला अस्पताल और बाल चिकित्सालय को अब तक प्राधिकरण की तरफ से दिए गए पैसे का ब्यौरा देना होगा।

नोएडा। जिला अस्पताल और बाल चिकित्सालय को अब तक प्राधिकरण की तरफ से दिए गए पैसे का ब्यौरा देना होगा। कितना पैसा किस कार्य में उपयोग किया गया है, इसका पूरा ब्यौरा प्राधिकरण को उपलब्ध कराना होगा। नोएडा प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक की तरफ से जिला अस्पताल व बाल चिकित्सालय का ऑडिट कराए जाने का पत्र लिखा है।
जिला अस्पताल का जीर्णोद्धार करने के साथ यहां कार्यरत चिकित्सक व स्टाफ का वेतन नोएडा प्राधिकरण की तरफ से दिया जाता है। जिला अस्पताल को दवाओं की खरीद के लिए प्रति वर्ष चार-पांच करोड़ रुपए दिए जाते हैं। इसके अलावा उपकरणों की खरीद के लिए प्राधिकरण धन की व्यवस्था करता है। वहीं बाल चिकित्सालय में भी कुछ समय पहले तक सभी व्यवस्थाएं नोएडा प्राधिकरण द्बारा वहन की जा रही है।
हालांकि इस समय बाल चिकित्सालय को स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कर दिया गया है। इससे पहले जो भी धनराशि नोएडा प्राधिकरण की तरफ से की गई है, उसका हिसाब किताब उपलब्ध कराने के लिए ऑडिट कराने के लिए प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक मनमोहन मिश्रा द्बारा पत्र लिखा गया है। वित्त नियंत्रक का कहना है कि प्राधिकरण ने जो पैसा दिया है, उसके बारे में जानकारी लेनी जरूरी है कि वह कहां खर्च किया गया है। उस पैसे में से कितने पैसे का उपयोग किस कार्य में किया गया है।


