अवैध निर्माणाधीन धर्म कांटा व अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण का चला बुलडोजर किया ध्वस्त
बुलंदशहर आज डा० अकुंर लाठर, उपाध्यक्ष, बुलन्दशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण, बुलन्दशहर के निर्देशन में खुर्जा विकास क्षेत्रान्तर्गत खुर्जा में खुर्जा विकास प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल के द्वारा योगेन्द्र सिंह द्वारा खुर्जा पहासू रोड पर ग्राम करौरा में अवैध धर्म काँटा के निर्माण को सील किया गया

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर आज डा० अकुंर लाठर, उपाध्यक्ष, बुलन्दशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण, बुलन्दशहर के निर्देशन में खुर्जा विकास क्षेत्रान्तर्गत खुर्जा में खुर्जा विकास प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल के द्वारा योगेन्द्र सिंह द्वारा खुर्जा पहासू रोड पर ग्राम करौरा में अवैध धर्म काँटा के निर्माण को सील किया गया तथा हाजी वशर आदि द्वारा लगभग 6 बीघा भूमि और जफर आलम विकासकर्ता, सुरेन्द्री द्वारा लगभग 04 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
उक्त अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त खुर्जा विकास प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं अन्य सहायक स्टाफ तथा पुलिस बल की उपस्थिति में किया गया। सील / ध्वस्तीकरण अभियान सक्षम 1. अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में निरन्तर चलाया जा रहा है।
प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि सीलिंग / ध्वस्तीकरण अभियान अनवरत जारी रहेगा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने जनता से अपील की है कि वह बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई निर्माण न करें।


