प्राधिकरण पहली बार कराएगा वेंडरों का सर्वे
वेडिंज जोन पॉलिसी के तहत शहर में कितने वेंडर ऐसे है जो आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पहली बार प्राधिकरण द्वारा सर्वे शुरू किया जा रहा है

नोएडा। वेडिंज जोन पॉलिसी के तहत शहर में कितने वेंडर ऐसे है जो आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पहली बार प्राधिकरण द्वारा सर्वे शुरू किया जा रहा है। यह सर्वे ग्यारह सदस्य की समिति द्वारा किया जाएगा।
सर्वे में प्राप्त संख्या के अनुसार प्रत्येक वेडिंग जोन के लिए आवेदन फार्म निकाले जाएंगे। सर्वे में चिन्हित वेंडर ही यह आवेदन फार्म भर सकेंगे। आवेदन करने वाले वेंडरों के बीच लाटरी से ड्रा किया जाएगा। जिसके बाद इन्हें वेंडिंग जोन में स्थान दिया जाएगा। इसके लिए बहुत कम शुल्क मासिक किराए के एवज में वसूल किया जाएगा।
वेडिंग जोन पालिसी के लिए शहर में कुल 107 स्थान चिन्हित है। यहा 1343 वेंडरों को स्थान दिया जाना है। शहर में जहा जमीन की कमी है। वहां किन वेंडरों को स्थान दिया जाए यह प्राधिकरण के लिए चुनौती है। इस प्रक्रिया में यह भी ध्यान रखा जाएगा कि ऐसे वेंडर ही आवेदन करे जो तीन साल तक प्राधिकरण का किराया देने में समर्थ हो। कोई भी मुकदमा व कानूनी कार्यवाही न चल रही हो।
यह भी ध्यान रखना होगा कि एक वेंडर को एक ही स्थान अलाट हो। लिहाजा गठित की समिति द्वारा पहली बार वेंडरों के चयन के लिए सर्वे किया जाएगा। यह सर्वे प्रत्येक सेक्टर के लिए अलग-अलग किया जाएगा। एक सेक्टर में कितने वेंडर जोन है वहां कितने वेंडर स्थान है इसको आधार मानकर कुल वेंडरों को सर्वे में शामिल किया जाएगा।
मसलन यदि एक सेक्टर में 250 वेंडरों है। सर्वे के दौरान इसमे उन वेंडरों को आवेदन के लिए चुना जाएगा तो वेंडिंग जोन के नियम व शर्तो का पालन करता है। चुने गए वेंडर ही वेंडिंग जोन पालिसी के तहत आवेदन कर सकेंगे। प्रत्येक सेक्टर के लिए अलग-अलग ड्रा होगा। ड्रा लाटरी के जरिए किया जाएगा। लाटरी में नाम आने पर वेंडर को समिति द्वारा तय किया गया किराया व अन्य शर्तो को पूरा करते हुए एक एग्रीमेंट साइन करना होगा। यह एग्रीमेंट तीन साल का होगा। जिसके बाद वेंडर को स्थान रिन्यू कराना होगा।


