छिजारसी में प्राधिकरण ने 6 हजार वर्ग मीटर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त
नोएडा प्राधिकरण ने वर्क सर्किल 4 के अंतर्गत आने वाली जमीन पर अवैध कब्जे पर अभियान चलाया

नोएडा । नोएडा प्राधिकरण ने वर्क सर्किल 4 के अंतर्गत आने वाली जमीन पर अवैध कब्जे पर अभियान चलाया। इस दौरान छिजारसी में प्राधिकरण के अधिकारियों ने लगभग 6000 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। बताया जा रहा है कि उक्त जमीन पर लगभग 16 दुकान और 50 झुग्गियों का निर्माण किया गया था। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि छिजारसी के गाटा संख्या नंबर 261 और 248 पर सत्यप्रकाश, देश प्रकाश, सोनू शर्मा, जितेंद्र शर्मा ने बाउंड्री वाल बनाकर अवैध कब्जा कर लिया था।
मामले को लेकर पहले ही प्राधिकरण की तरफ से इन लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। गौरतलब है कि बुल्डोजर के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों को देख कर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। ज्यादातर लोग सामान लेकर मौके से भाग खड़े हुए। अधिकारियों ने जमीन पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटा दिया।
उदासीनता से हो रहा अतिक्रमण
पुलिस व प्राधिकरण के अधिकारियों की उदासीनता के चलते सड़क पर अतिक्रमण हो रहा है। लगभग सभी प्रमुख मार्गों पर अवैध दुकानें लग रही हैं। अधिकारी इन रास्तों से प्रतिदिन गुजर रहे थे। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। अब प्राधिकरण की सीईओ की सख्ती के बाद अधिकारी एसी कार्यालय से बाहर निकल कर अतिक्रमण हटाने में जुट गए हैं।


