प्राधिकरण ने 11 हजार 925 वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमणकर्ताओं से कराया मुक्त
प्राधिकरण के अतिक्रमण दस्ते ने बादौली बांगर स्थित चौड़ी सड़क पर बने अस्थायी निर्माण को हटाया

नोएडा। अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण की कार्यवाही जारी है। शुक्रवार को प्राधिकरण के अतिक्रमण दस्ते ने बादौली बांगर स्थित सेक्टर-157 में 256 मीटर लंबी व 45 मीटर चौड़ी सड़क पर बने अस्थायी निर्माण को हटाया। इस दौरान करीब 11 हजार 925 वर्गमीटर जमीन को मुक्त कराया गया।
यह जमीन औद्योगिक सेक्टर के रूप में मास्टर प्लान में शामिल है। इसकी कीमत करीब 6.45 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
हाल ही में प्राधिकरण के अतिक्रमण दस्ते पर हुए हमले के बाद भी अभियान जारी है। शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ प्राधिकरण का दस्ता बादौली बांगर पहुंचा।
यहा पहले ही अतिक्रमण कर्ताओं को हिदायद दे दी गई कि यदि वह सरकारी काम में बाधा डालते है तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। जिसके बाद अतिक्रमणकर्ताओं के हौसले पस्त हो गए।
दस्ते ने यहा 11 हजार 925 वर्गमीटर जमीन पर बने अवैध निर्माण को हटाया। इसमे 9580 मीटर जमीन खसरा नंबर 453म स्थित ग्राम बादौली बांगर व शेष 2345 वर्गमीटर जमीन खसरा नंबर 1 व 2 स्थित ग्राम बादौली खादर की है।
यह जमीन नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन है। लिहाजा इसको मुक्त कराया गया। अवैध कब्जे से मुक्त कराने के बाद जमीन के चारो तरफ तारों की फेंसिंग की गई। साथ ही प्राधिकरण अधिसूचित का बोर्ड में लगाया गया।
अतिक्रमण कर्ताओ को हिदायद दी गई कि यदि इसके बाद वह दोबारा से यहा अतिक्रमण या अस्थाई निर्माण करते है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


