प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए प्राधिकरण ने चिन्हित किए तीन स्थान
25 दिसम्बर को मोदी की जनसभा के लिए शहर में तीन स्थानों का चयन किया गया है

नोएडा। 25 दिसम्बर को मोदी की जनसभा के लिए शहर में तीन स्थानों का चयन किया गया है। इनमे से किस स्थान पर सभा होगी यह भी तय नहीं है। इसको लेकर प्राधिकरण, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को तीनों स्थानों का निरीक्षण किया। जनसभा के लिए फिलहाल बोटेनिक गार्डन, एमिटी विश्वविद्यालय व सेक्टर-62 को चिन्हित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, प्राधिकरण सीईओ आलोक टंडन, एसएसपी लव कुमार के अलावा कई आला अधिकारी मौजूद रहे। 25 दिसम्बर को प्रधानमंत्री मोदी बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से मेजेंटा लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसको लेकर बोटेनिक गार्डन में हेलीपेड बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री यही पर जनसभा को संबोधित कर सकते है।
यहा काफी बड़ा मैदान है। प्राधिकरण, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा इसका निरीक्षण किया गया। यदि प्रधानमंत्री मेजेंटा लाइन मेट्रो से ओखला बर्ल्ड सेंचुरी जाते है। ऐसी स्थिति में वह यहा जनसभा को संबोधित कर सकते है। इसको लेकर एमिटी विश्वविद्यालय के मैदान का निरीक्षण किया गया। इन दोनों स्थानों पर यदि जनसभा नहीं होती तो सेक्टर-62 मैदान पर जनसभा होगी। यहा पहले दो बार जनसभा का आयोजन किया जा चुका है।
यहा हेलीपेड बनाने का कार्य किया जाएगा। इन तीनो स्थानों में किस एक मैदान को चिन्हित किया जाए इसको लेकर प्राधिकरण में बैठक की गई। तीनों ही स्थानों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो सका हंै कि किस स्थान पर जनसभा को किया जाए। फिलहाल प्राथमिकता के तौर पर सेक्टर-62 मैदान को ही चिन्हित किया गया है। प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अटल कुमार राय ने बताया कि तीनों स्थानों में किसी एक स्थान पर जनसभा होगी। कार्यक्रम जिला प्रशासन के देखरेख में होगा। प्राधिकरण की जो भूमिका होगा उसका निर्वहन किया जाएगा। वहीं, डीएमआरसी को मेट्रो स्टेशनों को उद्घाटन के स्तर से तैयार करने को कहा दिया गया है।
जनसभा के लिए तैयार किया जा रहा सेक्टर-62 का मैदान
प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर प्राधिकरण सीईओ आलोक टंडन , एसएसपी लव कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री डाक्टर महेश शर्मा भी मौजूद रहे। जिन्होंने पूरे निरिक्षण का जाएजा लिया। उधर, सेक्टर-62 में मैदान को जनसभा के लिए तैयार किया जा रहा है।
वहां मैदान को सपाट बनाने के लिए नौ जेसीबी, 45 ट्रक व 15 ट्रेक्टर ट्राली लगाई गई है। जेसीबी की मदद से मैदान को सपाट बनाने का काम शुरू हो चुका है। इसके अलावा कचरे साफ कर निस्तारण स्थल तक पहुंचाने के लिए ट्रक व ट्रेक्टर ट्राली की मदद ली जा रही है।


