बसंत उत्सव के लिए प्राधिकरण ने शुरू की तैयारी
नोएडा स्टेडियम में 24 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय बसंत उत्सव की तैयारी प्राधिकरण ने तेज कर दी है। बुधवार को प्राधिकरण की नर्सरी में लगे फूलों वाले पौधों को गमलों में लगाने का कार्य किया गया।
नोएडा। नोएडा स्टेडियम में 24 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय बसंत उत्सव की तैयारी प्राधिकरण ने तेज कर दी है। बुधवार को प्राधिकरण की नर्सरी में लगे फूलों वाले पौधों को गमलों में लगाने का कार्य किया गया। अब नर्सरी से पौधे और गमलों को वाहनों के जरिए नोएडा स्टेडियम पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।
नोएडा स्टेडियम में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक बसंत उत्सव का आयोजन किया जाएगा। पुष्प प्रदर्शनी के लिए इस बार की थीम गेंदा (मैरीगोल्ड) को रखा गया है। इसके अलावा पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के पौधे और फूलों की करीब 7500 प्रजातियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ने अपने स्तर से कार्य शुरू कर दी है। प्राधिकरण की जिन भी नर्सरी में फूलों वाले पौधे उगाए गए हैं, उन पौधों को गमलों में लगाने का कार्य बुधवार को किया गया।
गमलों की ऊंचाई और पौधों की ऊंचाई व फूलों की चौड़ाई और रंग के अनुसार इन्हें नोएडा स्टेडियम में सजाया जाएगा। इसके लिए गमलों में लगाए गए फूलों वाले पौधों को वाहनों के जरिए नोएडा स्टेडियम में लाया जाएगा।
प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार को दोपहर बाद किया जाएगा। रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ पुष्प प्रदर्शनी का समापन किया जाएगा। -पुष्प प्रदर्शनी के लिए प्राधिकरण की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिन पौधों और फूलों वाले गमलों को आयोजन स्थल पर पहुंचाना है, उसके लिए तैयारी की जा रही है। लोगों को हजारों प्रजाति के फूल पौधों को देखने और इनके बारे में जानने का मौका मिलेगा।


