ग्रेनो वेस्ट में जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्राधिकरण व ट्रैफिक पुलिस ने की समीक्षा
नेफोवा की टीम ने जाम से छुटकारा पाने के लिए दिए तीन सुझाव

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यातायात पुलिस तथा टीम नेफोवा के सदस्यों ने चारमूर्ति तथा ईटेडा पर लगने वाली जाम को लेकर समीक्षा की। पहले से अंदेशा था कि पर्थला पुल खुलने के बाद से इन दोनों जगह पर भारी जाम की स्थिति उत्पन्न होगी।
नेफोवा ने प्राधिकरण को तीन तत्कालीन उपाय बताया हैं जिसमें हिंडन पुल को पार करते ही गौर सिटी की ओर जाने के लिए बस लेन और सर्विस लेन का ईस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन वहां बीच सड़क पर ही एक पुलिस चैकी बना दी गई है जिसकी वजह से उस लेन को बंद कर दिया गया, उस पुलिस चैकी को हटा कर सड़क को खोलने की आवश्यकता है।
इससे चार मूर्ति का लोड कम होगा और निवासी उसे उपयोग करते हुए सीधा गौर सिटी की तरफ जा सकते हैंस दूसरा गौर मॉल के सामने सर्विस लेन और बस लेन है, गैलेक्सी के पास इन दोनों लेन को जोड़ देना चाहिए जिससे क्रॉसिंग रिपब्लिक की ओर यात्री बिना चैराहे पर गए जा सकते हैं। इससे फायदा ये होगा बिसरख की ओर जाने वाली यू टर्न और इटेड़ा गोल चक्कर पर लोड कम होगा।
तीसरा इसके साथ साथ इटेडा गोल चक्कर के ऊपर दबाव कम करने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन करते हुए शाहबेरी की तरफ जाने के लिए इटेड़ा गोल चक्कर के आगे एवं गौर मॉल से पहले एक यू टर्न बनाकर साहबेरी की तरफ जाने का रास्ता दिया जाए।
जिससे उक्त गोल चक्कर पर जब ट्रैफिक मर्ज होकर जो जाम उत्पन्न होता है वह रुकेगा। टीम नेफोवा के सदस्य अभिषेक कुमार, मनीष कुमार और दिपांकर कुमार ने चारमूर्ति पर अंडरपास के जगह चारमूर्ति से लेकर गैलेक्सी वेगा तक ऐलिवेटेड सड़क बनाने की मांग पुनः प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष किया। समीक्षा में प्राधिकरण की ओर से एसीईओ अमनदीप डुली, महाप्रबंधक विशु राजा, कपिलदेव, आर ए गौतम, यातायात विभाग से एसीपी सौरभ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश मिश्रा, नेफोवा से अध्यक्ष अभिषेक कुमार, दिपांकर कुमार तथा मनीष कुमार मौजूद थे।


