प्राधिकरण के अधिकारियों संग सेक्टर-137 पहुंचे केंद्रीय मंत्री
। समस्याओं को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने शनिवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा प्राधिकरण के अधिकारियों संग सेक्टर-137 पहुंचे

नोएडा। समस्याओं को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने शनिवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा प्राधिकरण के अधिकारियों संग सेक्टर-137 पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द इनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
यहां की विभिन्न सोसायटी के लोगों ने सेक्टर के समस्याओं से मंत्री और अधिकारियों को अवगत कराया व जल्द इन पर काम करने की गुहार लगाई। वहीं यहां लोगों ने डॉ. महेश शर्मा को पर्यायवरण की सुरक्षा संबंधित कुछ सुझाव भी दिए।
इस दौरान लोगों ने मंत्री के सामने अपनी समस्याओं को रखा जैसे बिल्डर द्वारा जो भी सुविधाएं जैसे पार्किंग, बिजली, पानी, सड़क व सफाई व्यवस्था व सोसायटी के आगे स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए भी अपील की। पीने का पानी का भी अभाव है वहां का पानी पीने योग्य नहीं है। नजदीक में कहीं भी पार्क नहीं बनाया गया कृपया पार्क जल्दी बनाया जाए।
आए दिन सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण ना होने के कारण महिलाओं के साथ चैन स्नैचिंग की घटनाएं व लूटपाट की घटनाएं अधिक होती रहती है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर जीरो है। सीसीटीवी कैमरे रोड व चैराहे पर लगवाएं जाए क्योकि रात के समय आने में जंगल की तरह सुनसान नजर आता है। सोसायटी के निवासियों ने रोड के किनारे सार्वजनिक शौचालय भी बनवाने की अपील की।


