प्राधिकरण धरने पर बैठी महिला को सड़क पर उठाकर फेंका
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय में भूखंड ट्रांसफर को लेकर एक महिला दो माह से चक्कर लगा रही है

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय में भूखंड ट्रांसफर को लेकर एक महिला दो माह से चक्कर लगा रही है। भूखंड ट्रांसफर न होने पर महिला संपत्ति विभाग के गेट पर धरना देकर बैठ गई। प्राधिकरण अधिकारियों ने महिला की समस्या का निस्तारण करने के बजाय पुलिस को मौके पर बुलाकर उसे उठाकर प्राधिकरण के बाहर सड़क पर फेंकवा दिया।
महिला सड़क के बीच लेटी रही। उसने इंसाफ न मिलने पर आत्मदाह करने की धमकी दी है। सविता शर्मा का सेक्टर अल्फा-दो में मकान है। करीब दो माह पूर्व उसने मकान को बेचन के लिए प्राधिकरण के संपत्ति विभाग में ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था। प्राधिकरण अधिकारियों ने आपत्ति लगाकर उसके फाइल को रोक दिया।
एक माह बीतने के बाद जब भूखंड का ट्रांसफर नहीं हुआ तो उसने दूसरे को बेचन के लिए फिर प्राधिकरण में आवेदन किया। प्राधिकरण अधिकारियों ने यह कहते हुए उसका मकान का ट्रांसफर रोक दिया कि पहले ट्रांसफर के लिए आवेदन कर चुकी है। पहले जिस व्यक्ति को बेचने के लिए मकान ट्रांसफर का आवेदन किया था उसकी तरफ से शपथ पत्र जमा करो।
सविता शर्मा ने कहा कि जब पहला भूखंड का ट्रांसफर नहीं हो पाया तो दूसरे को बेच रही इसके लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। महिला का आरोप है कि प्रबंधक प्रबुद्ध गौतम व क्लर्क प्रमोद उसकी महिला को दबा कर रखा रहा। दो माह तक कोई सुनवाई न होने पर मंगलवार को महिला प्राधिकरण कार्यालय पहुंची और धरना देकर बैठक गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे समझा बुझा कर वापस भेज दिया।
शुक्रवार को महिला फिर महाप्रबंधक संपत्ति कार्यालय पहुंंची व मकान ट्रांसफर करने की जानकारी ली। इसके बाद उसे कोई सार्थक जवाब नहीं मिला तो महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना देकर बैठ गई। प्राधिकरण अधिकारियों ने सविता शर्मा की शिकायत का निस्तारण करने के बजाय मौके पर पुलिस बुला लिया। दो महिला पुलिस कर्मियों ने सविता शर्मा को उठाकर प्राधिकरण कार्यालय गेट के बाहर ले गए और उसे सड़क पर फेंक दिया। महिला काफी देर तक सड़क पर पड़ी रही।
सविता शर्मा का कहना है कि प्रबंधक ने उससे मकान ट्रांसफर के लिए पैसे की मांग की थी। पैसा न देने पर उसकी फाइल को दबा रखा। अब उसने प्राधिकरण कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की धमकी दी है।


