प्राधिकरण ने अवैध झुग्गियों को हटाया
रिहाएशी सोसाइटी के पास बनी अवैध झुग्गियों पर प्राधिकरण ने सोमवार को बड़ी कार्यवाई करते हुए उन्हें हटा दिया गया
नोएडा (देशबन्धु)। रिहाएशी सोसाइटी के पास बनी अवैध झुग्गियों पर प्राधिकरण ने सोमवार को बड़ी कार्यवाई करते हुए उन्हें हटा दिया गया। पहले चरण में सेक्टर-78 महागुन सोसाइटी के पास बनी दर्जनों झुग्गी को हटाया गया। यह वहीं झुग्गियां है जहा रहने वाले लोग महागुन सोसाइटी में नौकर के रूप में कार्य करते थे। फिलहाल सभी झुग्गियां प्राधिकरण अधिसूचित जमीन पर बनी थी।
लिहाजा इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश सरकार अतिक्र्रमण व भूमाफियाओं को लेकर सख्त है। लिहाजा प्राधिकरण द्वारा विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
इसी चरण में सोमवार को यह कार्यवाही की गई। प्राधिकरण दस्ता सुबह 11 बजे महागुन सोसाइटी सेक्टर-78 पहुंचा। यहा जेसीबी की मदद से अवैध झुग्गियों को हटाया गया। इस दौरान कई ट्रिपर समान जब्त किया गया।
इस दौरान झुग्गी वासियों की तरफ से विरोध न हो लिहाजा भारी पुलिस बल पहले से ही मौके पर तैनात कर दिया गया था। कार्यवाही के बाद अतिक्रमण कर्ताओं को निर्देश दिए गए कि वह दोबारा इस जमीन पर किसी भी प्रकार का अस्थाई निर्माण न करे। यदि ऐसा करता है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।


