प्राधिकरण अधिकारी बनकर वसूली करने पहुंचे तीन नटवरलाल, दो गिरफ्तार
बिल्डर ऑफिस में प्राधिकरण अधिकारी बनकर पहुंचे तीन युवकों को उस पर धौंस जमाना भारी पड़ गया। दरअसल बिल्डर ने शक होने पर चुपचाप इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी।

नोएडा। बिल्डर ऑफिस में प्राधिकरण अधिकारी बनकर पहुंचे तीन युवकों को उस पर धौंस जमाना भारी पड़ गया। दरअसल बिल्डर ने शक होने पर चुपचाप इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिकारी बनकर धौंस जमा रहे दो नटवरलाल को दबोच लिया। जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया।
कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी रामस्वरूप व किशोरी लाल के रूप में हुई।
नोएडा के सेक्टर-57 में डॉ. बीपी ढाका का अपना रियल स्टेट का ऑफिस है।
गुरुवार को वह अपन बेटे शिवांग के साथ कार्यालय में बैठे थे। इसी दौरान देर शाम तीन शख्स उनके कार्यालय जा पहुंचे, तीनों ने बताया कि वह प्राधिकरण अधिकारी है। साथ ही बिल्डर पर आरोप लगाया कि उनकी साइटों पर अवैध काम चल रहा है। वहां बॉरिंग किए जा रहे हैं। इस पर कार्रवाई की जाएगी।
बिल्डर डॉ. बीपी ढाका ने तीनों शख्स के खुद पर हावी होने और धौंस जमाने पर उनसे कार्ड दिखाने के लिए कहा, लेकिन कार्ड दिखाने की जगह तीनों ने बिल्डर को गालियां देने के साथ ही धौंस जमाने लगे। इस पर डॉ. बीपी ढाका शक हो गया।
उन्होंने धीरे से इसकी जानकारी 100 नंबर पर दी। पुलिस के पहुंचते ही खुद को प्राधिकरण अधिकारी बता रहे तीनों शख्स भाग खड़े हुए,पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को दबोच लिया। वहीं उनका एक आरोपी साथी भागने में कामयाब हो गया। कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस उनके फरार साथी का पता लगाने में जुटी है।


