यूपी में वंदे मातरम् गीत के रचयिता बंकिम चन्द चटर्जी का मनाया गया जन्मदिन
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं वंदे मातरम् गीत के रचयिता बंकिम चन्द चटर्जी का 180 वां जन्मदिन मनाया गया

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं वंदे मातरम् गीत के रचयिता बंकिम चन्द चटर्जी का 180 वां जन्मदिन मनाया गया ।
सरांवा गाव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर गुरुवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपुब्लिकंन आर्मी व् लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक मोमबत्ती व् अगरबत्ती जलाया और उनके व्यक्तित्व व् कृतित्व पर प्रकाश डाला।
लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका गीतों के माध्यम से निभाने वाले बंकिम चन्द चटर्जी का जन्म 28 जून 1838 में तत्कालीन कलकत्ता एवं अब कोलकाता में हुआ था । उन्होंने उस समय आज़ादी की लड़ाई जोश पैदा करने के लिए वंदे मातरम् की रचना की ,जो आज देश का राष्ट्र गीत है ।
इस अवसर पर धरम सिंह , मैनेजर पाण्डेय ,अनिरुद्ध सिंह , दिशा व् मंजीत कौर सहित अनेक लोग मौजूद रहें ।


